मोदी ने यादें की ताजा, शिमला में कॉफी हाउस पहुंचे
मोदी ने यादें की ताजा, शिमला में कॉफी हाउस पहुंचे
शिमला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बगैर किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बुधवार को शिमला के मशहूर इंडियन कॉफी हाऊस में गए और वहां कॉफी पी। हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के लिए प्रधानमंत्री शहर में आए थे। उनका काफिला इंडियन कॉफी हाऊस के बाहर अचानक ही रुका। सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए मोदी अपनी कार से बाहर निकले और उन्होंने बाहर जमा भारी भी़ड के बीच सीधे अंदर प्रवेश किया। मोदी का इस कॉफी हाउस से पुराना नाता है । १९९० के दशक में मोदी ने हिमाचल में बिताया। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के लिए भाजपा मामलों का प्रभारी रहने के अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान मोदी के लिए इंडियन कॉफी हाऊस एक पसंदीदा स्थान रहा था। उन्होंने २७ अप्रैल को शिमला में एक रैली के दौरान इसका विशेष रूप से जिक्र किया था। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों के लिए दोपहर के भोज का आयोजन किया था। हालांकि, मोदी कॉफी पीने के बाद ही रवाना हो गए।