जोयालुक्कास के 130 से ज्यादा शोरूम पर आयकर विभाग के छापे

जोयालुक्कास के 130 से ज्यादा शोरूम पर आयकर विभाग के छापे

चेन्नई। बुधवार को केरल की आभूषण कंपनी जोयालुक्कास के १३० से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। विशेषकर चन्नई, गुजरात और हरियाणा के शोरूम पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। टैक्स की चोरी के आरोपों को लेकर यह छापेमारी होने की बात कही गई है। आयकर विभाग ने जोयालुक्कास और उससे जु़डी एक अन्य कंपनी के खिलाफ भी छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने शोरूम और अन्य परिसरों में भी छापेमारी की है।आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के चेन्नई, हैदराबाद, त्रिशूर, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के १३० ठिकानों में छापेमारी की कार्रवाई की है। आयकर विभाग की चेन्नई शाखा देशभर में हो रही इस कार्रवाई का समन्वय कर रही है, इसमें १०० से अधिक आयकर अधिकारी और कई पुलिस टीमें शामिल हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि इस कार्रवाई के पीछे नोटबंदी के बाद कंपनी पर लगे टैक्स चोरी के आरोपों की जांच करना है। विभाग के अधिकारियों ने छापे में क्या बरामद किया, इसको लेकर जानकारी नहीं दी है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News