गरिमापूर्ण आवास देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

गरिमापूर्ण आवास देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार देश के सभी शहरी क्षेत्रों में, विशेषकर गरीब लोगों को गरिमा पूर्ण आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। पुरी ने यहां ’’विश्व पर्यावास दिवस’’ के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कहा कि पिछले तीन साल में सरकार ने शहरी आवास की बेहतर व्यवस्था विकसित की है। गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान, अटल मिशन और अमृत मिशन के तहत लोगों को सुविधा देने के लिए आधारभूत ढांचा बनाया जा रहा है जिससे लोगों को गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक २८ लाख ५७ हजार ३२१ सस्ते मकानों के निर्माण की मंजूरी दी गयी है। आर्थिक रुप से कमजोर लोगों तथा निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के मकान के निर्माण के लिए एक लाख ५४ हजार १८० करो़ड रुपए का निवेश किया गया है। पुरी ने कहा कि सरकार ने आवासीय क्षेत्र को ब़ढावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की है। ये गरीब लोगों की आवासीय जरुरतें पूरी करने के लिए हैं। हालांकि उन्होेंने स्वीकार किया कि रियल एस्टेट को कुछ समस्याओं का सामना करना प़ड रहा है। लेकिन जल्दी ही इसमें सुधार होगा। क्षेत्र के हित में सरकार ने नियामक व्यवस्था शुरू की है। उन्होंने कहा कि वर्ष २०३० तक सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है। कुल १७ लक्ष्यों मे से १५ लक्ष्य शहरी निकायों के दायरे में आते है। इसके लिए सरकार ने शहरी निकायों को सक्षम बनाया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अपुष्ट जानकारी, सेहत पर भारी अपुष्ट जानकारी, सेहत पर भारी
स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए
भारतीय सेना ने पूर्व सैनिकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया
मैंने नहीं कहा कि संविधान में बदलाव किया जाना चाहिए: डीके शिवकुमार
नकदी बरामदगी मामला: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया
विवाह से पति को अपनी पत्नी पर स्वामित्व नहीं मिल जाता: इलाहाबाद उच्च न्यायालय
कर्नाटक के कई नेता हनीट्रैप के निशाने पर! इन दावों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
सुशासन वह होता है, जिसमें सबके प्रति न्याय की गारंटी हो: आचार्यश्री विमलसागरसूरी