यशवंत सिन्हा को कैलाश सारंग ने दिखाया आइना

यशवंत सिन्हा को कैलाश सारंग ने दिखाया आइना

मेरा आपसे अनुरोध है कि जो हो गया सो हो गया, आपको जितना कहना था, कह लिया। अब तो शांत रहें। आपको सरकार विरोधियों की, देश विरोधियों की जितनी मदद करनी थी, उतनी आपने कर दी। अब भी बात समझ लें और सरकार को काम करने दें।

Dakshin Bharat at Google News
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कायस्था महासभा के अध्यक्ष कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करने वाले वरिष्ठ पार्टी नेता यशवंत सिन्हा को आइना दिखाते हुए आज कहा कि वे अब भी बात समझ लें और केंद्र सरकार को काम करने दें।पूर्व राज्यसभा सांसद सारंग ने सिन्हा को लिखे पत्र को मीडिया को जारी किया है। इसमें लिखा है ’’मेरा आपसे अनुरोध है कि जो हो गया सो हो गया, आपको जितना कहना था, कह लिया। अब तो शांत रहें। आपको सरकार विरोधियों की, देश विरोधियों की जितनी मदद करनी थी, उतनी आपने कर दी। अब भी बात समझ लें और सरकार को काम करने दें। राज्यसभा में और सामाजिक राजनैतिक स्तर पर सिन्हा के साथ कार्य कर चुके सारंग ने दोनों के बीच के वर्षोँ के परिचय का जिक्र करते हुए दो पेज के पत्र में लिखा है कि वे पिछले कुछ दिनों से मीडिया में सिन्हा के तेवर देखकर आश्चर्यचकित हैं। सिन्हा ने ऐसा करके संगठन, सरकार और भाजपा पर ही नहीं बल्कि भारत की राष्ट्रीयता पर ही हमला किया है। वरिष्ठ नेता सारंग ने लिखा है कि यह सब करने के पीछे सिन्हा के मन की गहराइयों में क्या है, यह तो वे ही बता सकते हैं, लेकिन अभी तक जो सामने आया है, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने सिन्हा को मिलने का समय नहीं दिया और उसके बाद से वह यह रूख अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिन्हा भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में रह चुके हैं और प्रधानमंत्री की व्यस्तता भी समझते हैं। इसके बावजूद सिन्हा ने नरेंद्र मोदी के बेहतर कार्यों को नजरअंदाज करके उन पर सार्वजनिक तौर पर हमला किया है, जो कहीं से भी उचित नहीं हैसारंग ने लिखा है ’’आप बालक नहीं हैं। मैं समझता हूं अस्सी साल के आसपास होंगे। आपका एक लंबा सार्वजनिक जीवन है। क्या आप इतना भूल गए कि पार्टी कार्यकर्ता को अपनी बात कहने का एक माध्यम होता है, एक अनुशासन होता है। आपको जो कहना था, पार्टी फोरम पर कहते, व्यक्तिगत पत्र लिखकर कहते, लेकिन आप तो मीडिया को कह रहे हैं और उन लोगों को अनजाने में ताकत दे रहे हैं जो भाजपा और सरकार ही नहीं, हर उस कार्य विचार को कमजोर करना चाहते हैं, जो राष्ट्रवाद को मजबूत करता है। पाकिस्तानी पक्ष को ताकत देता है।’’ सारंग ने तीखे शब्दों को इस्तेमाल करते हुए लिखा है ’’मेरे मन में प्रश्न उठता है कि आपको पद प्रतिष्ठा देकर भाजपा ने कुछ चूक तो नहीं कर दी थी।’’ सारंग ने सिन्हा की ओर से नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे उठाने का भी जिक्र किया और दावा किया कि इन दोनों मुद्दों पर सच वह नहीं है, जो आप (सिन्हा) कह रहे हैं। उनका दावा है कि नोटबंदी के कारण कालाबाजारी कम हुई और लाखों वे खाते पकड में आए, जो फर्जी काम करते थे। तीन लाख नकली कंपनियां भी सामने आयीं। इसी तरह जीएसटी का फैसला भी देशहित में है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं