खाद्य तेलों के आयात पर सरकार अध्ययन करेगी: गडकरी
खाद्य तेलों के आयात पर सरकार अध्ययन करेगी: गडकरी
इंदौर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश में सस्ते खाद्य तेलों के भारी आयात पर अंकुश लगाने और तिलहन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का ज्यादा मोल दिलाने के लिए सरकार अध्ययन करेगी। गडकरी ने यहां सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के एक कार्यक्रम में प्रसंस्करण उद्योग के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल हमें देश की खपत का करीब ७०% खाद्य तेल आयात करना प़डता है। सस्ते खाद्य तेलों के आयात में लगातार ब़ढोतरी हो रही है। इससे एक ओर देश के किसानों को तिलहनों की सही कीमत नहीं मिल रही है, दूसरी ओर घरेलू प्रसंस्करण उद्योग को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार की नीति है कि उपभोक्ताओं को सही कीमत पर खाद्य तेल मिलें। इसके साथ ही, तिलहन उत्पादक किसानों के हितों की भी रक्षा हो। इसलिए सरकार जरुर अध्ययन करेगी कि खाद्य तेलों पर कितना आयात शुल्क ब़ढाया जाना चाहिये, जिससे देश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ज्यादा भाव मिले।‘