हैदराबाद को भाग्यनगर बनाने के लिए आया हूं: योगी
हैदराबाद को भाग्यनगर बनाने के लिए आया हूं: योगी
हैदराबाद/दक्षिण भारत। निकाय चुनाव में दमदार प्रदर्शन के लिए भाजपा खूब जोर लगा रही है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मल्काजगिरी में शनिवार को रोड शो भी किया। उनसे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद का दौरा किया था।
रोड शो में योगी ने ऐलान किया कि वे ‘हैदराबाद’ को ‘भाग्यनगर’ बनाने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सबको यह तय करना है कि एक परिवार और मित्र मंडली को लूट-खसोट की आजादी देनी है या फिर हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर विकास की नई बुलंदियों पर ले जाना है … यह आपको तय करना है।’योगी ने राज्य सरकार और ओवैसी की पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यहां की सरकार एक तरफ जनता के साथ लूट-खसोट कर रही है, एआईएमआईएम के बहकावे में आकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है।’
In a Road Show at Malkajgiri, Hyderabad. https://t.co/NyMQNobSJ1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2020
योगी ने कहा, ‘इन लोगों के खिलाफ नई लड़ाई लड़ने के लिए, आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए भगवान श्रीराम की धरती से मैं स्वयं यहां आया हूं।’
बता दें कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी प्रचार का मोर्चा संभाले हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर आएंगे। भाजपा हैदराबाद निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद के साथ मैदान में उतरी है।