कुछ सौ लोगों द्वारा मौन बहुसंख्यकों को दबाने का सटीक उदाहरण है शाहीन बाग: रविशंकर प्रसाद
कुछ सौ लोगों द्वारा मौन बहुसंख्यकों को दबाने का सटीक उदाहरण है शाहीन बाग: रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के शाहीन बाग का प्रदर्शन ‘कुछ सौ लोगों द्वारा मौन बहुसंख्यकों को दबाने की कोशिश के सटीक उदाहरण’ के रूप में सामने आया है।
उन्होंने दावा किया कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वालों को शाहीन बाग प्रदर्शन की आड़ मिल रही है ।प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के तत्वों को शाहीन बाग मंच मुहैया करवा रहा है। यह प्रदर्शन केवल सीएए के खिलाफ नहीं बल्कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के खिलाफ है।
आजकल संविधान की चर्चा बहुत होती है, संविधान में बोलने का अधिकार भी है।
लेकिन यह अधिकार क्या केवल उन कुछ लोगों को ही है, जो जबरदस्ती सड़क घेरे हुए हैं।
लेकिन वो लाखों लोग जो परेशान हैं, पर चुप हैं, क्या उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है: श्री @rsprasad pic.twitter.com/yqUNQ4Y1Ds
— BJP (@BJP4India) January 27, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
उन्होंने कहा, लाखों लोग परेशान हैं क्योंकि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी है जिसके कारण वे दफ्तर नहीं जा पा रहे, दुकानें बंद हैं और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
