सीएए, एनआरसी को लेकर भय पैदा कर रहे कुछ राजनीतिक दल: रामदेव

सीएए, एनआरसी को लेकर भय पैदा कर रहे कुछ राजनीतिक दल: रामदेव

Baba Ramdev

गोरखपुर/भाषा। योग गुरु रामदेव ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल गैर-जिम्मेदाराना ढंग से काम कर रहे हैं और वे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर भय पैदा कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
रामदेव ने कहा कि सीएए और एनआरसी सहित अन्य मुद्दों पर देश में मौजूदा समय में जो हो रहा है, वह झूठ और नासमझी पर आधारित है। लोगों के मन में भय पैदा कर उन्हें भड़काया जा रहा है। यह गैर-जिम्मेदाराना कार्य है, जो कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं।

योग गुरु ने रविवार रात पड़ोस के देवरिया जिले में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह देश किसी पार्टी विशेष या नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ या अमित शाह का नहीं है। यह देश सभी भारतीयों का है। जो लोग सांप्रदायिक सद्भाव या हिंदू-मुसलमान भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वे देश के विभाजन की बात कर रहे हैं। हिंसा फैलाने वाले लोग देश के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं।

गायक कैलाश खेर के साथ देवरिया महोत्सव में पहुंचे रामदेव ने कहा कि उनका मानना है कि इस तरह के प्रदर्शनों में सभी मुसलमान शामिल नहीं हैं। करोड़ों मुसलमान देशभक्त हैं और वे भी नाखुश हैं क्योंकि इससे उनकी बदनामी हो रही है।

रामदेव ने ‘नमामि गंगे’ परियोजना की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि गंगा स्वच्छ होगी। वे देवरहा बाबा के स्थान पर भी गए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download