राहुल को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए: खुर्शीद

राहुल को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए: खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली/भाषा। अपनी एक हालिया टिप्पणी को लेकर राजनीतिक बहस खड़ी होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में यह भी कहा कि अपना अलग नजरिया एवं सोच बिना किसी डर के लोगों के समक्ष रखना चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
पूर्व विदेश मंत्री ने अपने एक हालिया बयान की पृष्ठभूमि में कहा, मैं हैरान हूं कि मुझे वो लोग नसीहत दे रहे हैं जो मेरी निजी वफादारी और राजनीतिक रणनीति के बारे बहुत मामूली जानते हैं। इसलिए मैं हमेशा के लिए उन्हें यह बताना चाहता हूं कि मेरा यह मत है कि विश्वास और निष्ठा निजी पसंद से जुड़ी होती है।

उन्होंने कहा, मैं निजी सम्मान और इतिहास एवं लोकतंत्र की समझ की वजह से गांधी परिवार का समर्थन करता हूं। महत्वपूर्ण क्षणों में रणनीतिक मौन उचित है लेकिन साथ ही आवाज उठाते रहना भी हमारे सामूहिक भविष्य के लिए जरूरी है।

खुर्शीद ने कहा, कांग्रेस भाजपा की तरह नहीं है और कभी होना भी नहीं चाहिए। जब हमारा प्रवक्ता भाजपा का प्रतिवाद करने के हमारे कर्तव्य की ओर इशारा करता है तो उसे यह याद रखना चाहिए कि यह तभी संभव है कि जब हम अपना अलग वैश्विक नजरिया और सोच बिना डर के जाहिर करें।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं और उन्हें अध्यक्ष के तौर पर वापसी करनी चाहिए। सोनियाजी आगे प्रेरणा देती रहेंगी।

जम्मू-कश्मीर की स्थिति का उल्लेख करते हुए खुर्शीद ने कहा कि देश से प्रेम करने वाला कोई भी व्यक्ति इस राज्य की पीड़ा पर मूकदर्शक नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित हालात में अप्रत्याशित कदमों की जरूरत होती है लेकिन साथ ही अप्रत्याशित दिल और दिमाग भी जरूरी होता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download