सट्टा बाजार के अनुमानों में भी भाजपा का पलड़ा भारी, दो अंकों में सिमट रही कांग्रेस
सट्टा बाजार के अनुमानों में भी भाजपा का पलड़ा भारी, दो अंकों में सिमट रही कांग्रेस
मुंबई/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के बाद जारी हुए सभी प्रमुख एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की जीत के अनुमान लगाए गए। अब सट्टा बाजार का भी संकेत है कि राजग फिर सत्ता में आ सकता है और नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मुंबई सट्टा बाजार में भाजपा के लिए 238-241 सीटें जीतने की चर्चा है। दूसरी ओर, कांग्रेस के लिए यहां से ज्यादा उत्साहजनक समाचार नहीं हैं। हालांकि सट्टा बाजार का मानना है कि यह पार्टी 78-81 सीटें जीत सकती है।
इसी प्रकार राजस्थान और गुजरात के सट्टा बाजार से भी ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं, जिनमें भाजपा को काफी मजबूत बताया गया है यानी देश में भगवा लहर कायम है और केंद्र में राजग की सरकार बनने की संभावना है। राजस्थान के सट्टा बाजार में भाजपा के लिए 242-245 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, गुजरात के सट्टा बाजार का आकलन है कि भाजपा को 242-244 सीटों पर कामयाबी मिलेगी।राजस्थान सट्टा बाजार के पंटर्स कहते हैं कि कांग्रेस पूरा जोर लगाने के बावजूद सिर्फ 75-80 सीटों तक ही पहुंच पाएगी। दूसरी ओर, गुजरात के सट्टा बाजार में ये सीटें थोड़ी ज्यादा 80-82 बताई जा रही हैं।
अगर बात करें भोपाल के सट्टा बाजार की, तो यहां भी भाजपा का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पंटर्स का आकलन है कि भाजपा 246-248 सीटें जीत लेगी। यहां कांग्रेस के लिए 80-82 सीटें जीतने की संभावना जताई जा रही है। एक शख्स ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि इस बार पार्टी विशेष पर ज्यादा दांव लगा रहे हैं। चूंकि राजग या संप्रग पर दांव लगाना काफी मुश्किल होता है।
बता दें कि देश में सट्टा जैसी गतिविधियां गैर-कानूनी हैं। विभिन्न विषयों पर सट्टा लगाते कई लोग पूर्व में पकड़े जा चुके हैं। आईपीएल पर भी काफी सट्टा लगाया जाता है और पुलिस ने उनका पर्दाफाश किया। इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर सट्टा लगाया जा रहा है। कुछ पंटर्स का कहना है कि इस बार पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले दोगुनी रकम लगी है।
सट्टा बाजार में मोदी के प्रधानमंत्री बनने, राहुल गांधी की अमेठी सीट के परिणाम, उप्र में गठबंधन के प्रदर्शन जैसे कई बिंदु छाए हैं और इन पर भी खूब सट्टा लग रहा है। अब सबकी निगाहें 23 मई की ओर हैं, जब पता चलेगा कि एग्जिट पोल के अनुमान और सट्टा बाजार के दावों में कितना दम है।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.