कांग्रेस को मायावती का जोरदार झटका, राजस्थान और मप्र में गठबंधन नहीं करेगी बसपा

कांग्रेस को मायावती का जोरदार झटका, राजस्थान और मप्र में गठबंधन नहीं करेगी बसपा

बसपा प्रमुख मायावती

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि वे राजस्थान और मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगी। मायावती के इस ऐलान से कांग्रेस की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है क्योंकि अब तक यह माना जा रहा था कि विपक्ष ‘महागठबंधन’ बनाकर मोदी को चुनौती देगा, जिसमें कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। यही नहीं, मायावती के रुख से यह भी माना जा रहा था कि संभवत: वे महागठबंध का हिस्सा बनने को तैयार हो जाएंगी, लेकिन अब लग रहा है कि विपक्षी दल ‘अपनी ढफली, अपना राग’ के रास्ते चल पड़े हैं।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि मायावती पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि छत्तीसगढ़ में बसपा का अजीत जोगी की पार्टी से गठबंधन होगा। उन्होंने कहा था कि यदि यह गठबंधन सत्ता पाने में कामयाब रहा तो जोगी ही मुख्यमंत्री होंगे। विश्लेषकों की मानें तो इससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है जो कई वर्षों से वहां सत्ता में आने की आस लगाए है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में बसपा के अलग रुख ने तय कर दिया कि अब तक महागठबंधन के कयास महज कयास तक ही हैं। इससे आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की चुनौतियां बढ़ जाएंगी। देशभर में कई चुनावों में मिली शिकस्त के बाद उसे महागठबंधन में आशा की किरण नजर आ रही थी।

मायावती ने कहा है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में बसपा खुद के बूते चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह और कुछ अन्य नेता नहीं चाहते कि कांग्रेस और बसपा का गठबंधन हो। उन्होंने उन पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि कांग्रेस इस गठबंधन के जरिए बसपा को खत्म करना चाहती है। मायावती ने बताया कि बसपा अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस गलतफहमी के साथ ही अहंकार में भी है। माना जा रहा है कि मायावती के इस फैसले से विधानसभा के बाद लोकसभा चुनावों पर असर होगा।

ये भी पढ़िए:
– 20 लोगों ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का किया फैसला, बोले- हमारे समाज ने ​नहीं दिया साथ
– जब शास्त्रीजी के आह्वान पर उपवास करने लगा था पूरा हिंदुस्तान, पढ़िए 3 प्रेरक घटनाएं
– नकल में भी अक्ल लगाना भूला पाकिस्तान, आतंकियों पर टिकट मामले में खुली फर्जीवाड़े की पोल
– विवेक ​हत्याकांड की चश्मदीद सना बोली- गोली मारने के बाद मामले को दबाने में जुटी थी पुलिस

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download