योग्यता के आधार पर नेताओं का चुनाव करे कांग्रेस : जेटली

योग्यता के आधार पर नेताओं का चुनाव करे कांग्रेस : जेटली

वाशिंगटन। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी अमेरिका यात्रा से पहले कहा है कि कांग्रेस पार्टी का ठोस स्वरूप में विस्तार होना तब तक संभव नहीं है, जब तक कि वह अपने नेताओं का चुनाव योग्यता और क्षमता के आधार पर नहीं करती और अपनी मध्यमार्गी विचारधारा पर वापस नहीं लौटती।

नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कैलिफोनिर्या यूनिवर्सिटी में इंडिया कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जेटली ने उक्त टिप्पणी की। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले महीने ही यहां के विद्यार्थियों को संबोधित किया था।

राहुल ने तब एक सवाल के जवाब में कहा था कि वंशवाद की राजनीति भारत में एक समस्या है लेकिन उनकी पार्टी में शामिल ज्यादातर लोगों की कोई वंशानुगत पृष्ठभूमि नहीं है। अपने भाषण में राहुल ने राजनीतिक ध्रुवीकरण की भी आलोचना की थी।

केन्द्रीय वित्त मंत्री एक सप्ताह की यात्रा पर सोमवार को अमेरिका पहुंचेंगे। इस दौरान वह न्यूयॉर्क और बोस्टन में अमेरिकी कॉरपोरेट कंपनियों के साथ बैठक करेंगे तथा वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेंगे।

जेटली ने अपने संबोधन के बाद लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दशकों तक देश का शासन चलाने वाली कांग्रेस पार्टी का भारत की वर्तमान जमीनी हकीकतों और आकांक्षाओं के साथ कोई तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक और परंपरागत रूप से कांग्रेस भारत में केंद्रीय स्थान में रही। वह दशकों तक इसी तरह रही और वह सत्ता की स्वाभाविक पार्टी थी।

जेटली ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में, यदि मैं कहूं, यह प्रक्रिया 2004 में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के गठन के साथ शुरू हुई तथा जारी रही, और आज मैं पाता हूं कि ज्यादातर मुद्दों पर उनका अधिकांश रुख परंपरागत कांग्रेस पार्टी की मध्यमार्गी विचारधारा का नहीं है।

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर चुटकी लेते हुए जेटली ने कहा, वैचारिक एजेंडा है, जिस पर धुर वाम का प्रभाव है और वह (कांग्रेस) सिर्फ उनकी चीयर लीडर बनकर रह गई है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

संदेशखाली: नड्डा बोले- महिला मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति ऐसा अपमान कैसे बर्दाश्त कर सकती हैं? संदेशखाली: नड्डा बोले- महिला मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति ऐसा अपमान कैसे बर्दाश्त कर सकती हैं?
नड्डा ने कहा कि दस साल पहले लोग सोचते थे कि देश में कुछ बदलने वाला नहीं है
पांडियन का दावा- ओडिशा में बीजद सरकार बनने के बाद पहला आदेश यह जारी होगा
पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे: शाह
भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलने पर पीओके का भारत में विलय किया जाएगा: हिमंत
किसकी बनेगी अगली सरकार? खरगे और अखिलेश ने किए ये दावे
कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने मानसून सीजन के लिए तैयारियां शुरू कीं
राजस्थान: कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 10 को बाहर निकाल लिया गया