आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
लगभग 3,500 कंटेंट ब्लॉक किए गए
Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स ने अपनी गलती मान ली है और भरोसा दिलाया है कि वह भारतीय कानूनों का पालन करेगी। यह चेतावनी आईटी मंत्रालय ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ग्रोक एआई पर अश्लील कंटेंट के मामले में दी थी। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, लगभग 3,500 कंटेंट ब्लॉक किए गए हैं और 600 से ज़्यादा अकाउंट डिलीट कर दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि एक्स ने अपनी गलती मान ली है और कहा है कि वह भारतीय कानूनों का पालन करेगा। साथ ही भविष्य में यह प्लेटफॉर्म आपत्तिजनक तस्वीरों की अनुमति नहीं देगा।इससे पहले, सरकार ने एक्स से विवरण मांगा था, जिसमें ग्रोक एआई से जुड़े अश्लील कंटेंट पर की गई खास कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए उठाए गए कदम शामिल थे। सरकार को प्लेटफॉर्म द्वारा दिया गया जवाब नाकाफी लगा था।
पहला नोटिस जारी होने के बाद अपने जवाब में, एक्स ने उन सख्त कंटेंट हटाने की नीतियों के बारे में बताया था जिनका वह गलत जानकारी वाली पोस्ट और बिना सहमति वाली आपत्तिजनक तस्वीरों से जुड़े मामलों में पालन करता है।
हालांकि जवाब लंबा और विस्तृत था, लेकिन इसमें अहम जानकारी गायब थी, जिसमें टेकडाउन विवरण और ग्रोक एआई के अश्लील कंटेंट के मुद्दे पर की गई खास कार्रवाई, और भविष्य में इसे रोकने के उपाय शामिल थे।
2 जनवरी को, आईटी मंत्रालय ने 'ग्रोक' और दूसरे टूल्स जैसी एआई-आधारित सेवाओं के गलत इस्तेमाल से बन रहे अश्लील कंटेंट को लेकर एक्स को कड़ी चेतावनी दी।


