पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक

नववर्ष पर भी उमड़ी थी भीड़

पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक

Photo: PixaBay

पणजी/दक्षिण भारत। साल 2025 में गोवा में लगभग 1.08 करोड़ पर्यटक आए, जिनमें पांच लाख विदेशी पर्यटक थे। 

Dakshin Bharat at Google News
पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने रविवार को कहा कि गोवा सरकार का फोकस क्वालिटी टूरिज्म को बढ़ावा देने, बाजारों में विविधता लाने और तटीय राज्य के रीजेनरेटिव टूरिज्म के विजन को आगे बढ़ाने पर है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसका विकास स्थानीय समुदायों, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए लंबे समय तक फायदे में बदले।

राज्य पर्यटन विभाग ने रविवार को जारी किए गए अपने डेटा में बताया कि साल 2025 में गोवा में 1,02,84,608 घरेलू पर्यटक और 5,17,802 विदेशी पर्यटक आए, जिससे कुल 1,08,02,410 पर्यटक पहुंचे।

इसमें कहा गया है कि चार्टर फ्लाइट्स से आने वाले विदेशी पर्यटकों ने गोवा के इनबाउंड टूरिज्म में, खासकर परंपरागत सोर्स मार्केट से आने वाले पर्यटकों के मामले में, अहम भूमिका निभाई है।

डेटा से पता चलता है कि अपने खूबसूरत बीच के लिए मशहूर गोवा में पर्यटकों के आने में पिछले कुछ सालों में वृद्धि, रुकावट और रिकवरी के अलग-अलग दौर देखे गए हैं।

साल 2017 में, राज्य में 68,95,234 घरेलू पर्यटक और 8,90,459 विदेशी पर्यटक आए, जिससे कुल संख्या 77,85,693 हो गई।
 
डेटा के अनुसार, साल 2018 और 2019 में (को​विड-19 से पहले) सामान्य वृद्धि जारी रही, जिसमें कुल आने वालों की संख्या क्रमशः 80,15,400 और 80,64,400 तक पहुंच गई।

विदेशी पर्यटकों की बात करें तो, साल 2017 में गोवा में 1,024 चार्टर फ्लाइट्स आईं, जिनमें 2,49,374 विदेशी पर्यटक थे, जो धीरे-धीरे कम होकर साल 2019 में 799 फ्लाइट्स और 2,16,738 पर्यटक रह गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर को कुर्क कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय! अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर को कुर्क कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय!
Photo: @dir_ed X account
केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन