'बड़ी विरासत' को तहस-नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती: लालू की बेटी रोहिणी
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया
Photo: @RohiniAcharya2 X account
पटना/दक्षिण भारत। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को अपने परिवार के सदस्यों की कथित तौर पर विरासत को बर्बाद करने के लिए आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि इसके लिए बाहरी लोगों की ज़रूरत नहीं है।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों के निशानों को मिटाने की कोशिश की जा रही है, जिन्होंने एक विरासत को पहचान और अस्तित्व दिया।रोहिणी आचार्य ने कहा, 'बड़ी शिद्दत से बनाई और खड़ी की गई 'बड़ी विरासत' को तहस-नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, 'अपने' और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी 'नए बने अपने' ही काफी होते हैं।'
उन्होंने कहा, 'हैरानी तो तब होती है, जब 'जिसकी' वजह से पहचान होती है, जिसकी वजह से वजूद होता है, उस पहचान, उस वजूद के निशान को बहकावे में आकर मिटाने और हटाने पर 'अपने' ही आमादा हो जाते हैं।'
रोहिणी आचार्य ने कहा, 'जब विवेक पर पर्दा पड़ जाता है, अहंकार सिर पर चढ़ जाता है .. तब 'विनाशक' ही आंख, नाक और कान बन बुद्धि-विवेक हर लेता है।'


