जमीन के बदले नौकरी: अदालत ने लालू यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया

लालू परिवार को अदालत से बड़ा झटका

जमीन के बदले नौकरी: अदालत ने लालू यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया

Photo: laluprasadrjd FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को राजद प्रमुख एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोप तय करने का आदेश दिया।

Dakshin Bharat at Google News
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि लालू यादव ने रेल मंत्रालय को अपनी निजी जागीर की तरह इस्तेमाल किया, ताकि एक आपराधिक काम किया जा सके, जिसमें यादव परिवार ने रेलवे अधिकारियों और अपने करीबी सहयोगियों की मिलीभगत से ज़मीन के टुकड़े हासिल करने के लिए सरकारी नौकरी को सौदेबाजी के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया।

अदालत ने इस मामले में 41 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए और 52 लोगों को बरी कर दिया, जिनमें रेलवे अधिकारी भी शामिल हैं। 

इससे पहले, सीबीआई ने मामले में आरोपी लोगों की स्थिति के बारे में एक वेरिफिकेशन रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि उसकी चार्जशीट में नामजद 103 आरोपियों में से पांच की मौत हो गई है।

अदालत  ने इस मामले में औपचारिक रूप से आरोप तय करने के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है। सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में लालू यादव, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

आरोप है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे के पश्चिम मध्य ज़ोन में ग्रुप-डी कैटेगरी में भर्तियां लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए साल 2004 से 2009 के बीच की गईं, जिसके बदले में भर्ती होने वालों ने लालू परिवार के सदस्यों या सहयोगियों के नाम पर ज़मीन के टुकड़े तोहफ़े में दिए या ट्रांसफर किए गए। 
 
सीबीआई ने यह भी दावा किया कि नियुक्तियां नियमों का उल्लंघन करके की गई थीं और इन लेन-देन में बेनामी संपत्तियां शामिल थीं, जो आपराधिक कदाचार और साजिश के बराबर है।
 
वहीं, आरोपियों ने आरोपों से इन्कार किया और दावा किया है कि यह मामला राजनीतिक रूप से प्रेरित है। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
Photo: @BJP4India X account
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन
योगी सरकार की सख्ती, 38 बांग्लादेशियों को निकाला गया