ईडी ने आई-पीएसी प्रमुख के घर पर छापे के दौरान तृणकां का डेटा ज़ब्त करने की कोशिश की: ममता बनर्जी
बनर्जी ने पूछा, 'क्या राजनीतिक दलों का डेटा इकट्ठा करना ईडी का काम है?'
Photo: MamataBanerjeeOfficial FB Page
कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारी यहां आई-पीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर तलाशी अभियान के दौरान तृणकां की हार्ड डिस्क, अंदरूनी दस्तावेज़ और संवेदनशील संगठनात्मक डेटा ज़ब्त करने की कोशिश कर रहे थे।
ममता बनर्जी ने कहा कि जैन जिन्हें उन्होंने पार्टी का आईटी प्रमुख बताया, के घर पर छापा 'राजनीतिक मकसद से किया गया और गैर-संवैधानिक' था।ममता बनर्जी ने पत्रकारों को बताया, 'उन्होंने हमारे आईटी प्रमुख के घर पर छापा मारा है। वे मेरी पार्टी के दस्तावेज और हार्ड डिस्क ज़ब्त कर रहे थे, जिसमें विधानसभा चुनावों के लिए हमारे उम्मीदवारों की डिटेल्स हैं। मैं उन्हें वापस ले आई हूं।'
उन्होंने एजेंसी पर पार्टी की हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, उम्मीदवारों की सूची और अंदरूनी रणनीति के दस्तावेज ले जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
ममता बनर्जी ने पूछा, 'क्या राजनीतिक दलों का डेटा इकट्ठा करना ईडी का काम है?'
ममता बनर्जी ने ये आरोप जैन के लाउडन स्ट्रीट वाले घर से बाहर निकलने के बाद लगाए, जहां गुरुवार सुबह से तलाशी चल रही है।
जैन की कंसल्टेंसी फर्म, इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के ऑफिस में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
यह दावा करते हुए कि ईडी द्वारा तृणकां की अंदरूनी रणनीति, उम्मीदवारों की सूची और गोपनीय डिजिटल सामग्री तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसी जानकारी का किसी भी वित्तीय जांच से कोई लेना-देना नहीं है।
इस कार्रवाई को डराने-धमकाने वाला काम बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'यह कानून लागू करना नहीं है, यह राजनीतिक बदले की भावना है।'


