दिल्ली: तुर्कमान गेट के पास सुरक्षा बल मुस्तैद, इलाके में शांति

वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर करीब से नज़र रख रहे हैं

दिल्ली: तुर्कमान गेट के पास सुरक्षा बल मुस्तैद, इलाके में शांति

Photo: Delhi Police

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान हुई झड़प और पत्थरबाजी के बाद इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स की पर्याप्त तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर करीब से नज़र रख रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इलाके में अब शांति है।' बुधवार सुबह दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद, जब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी तुर्कमान गेट के सामने रामलीला मैदान इलाके में फैज़-ए-इलाही मस्जिद और कब्रिस्तान के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहे थे, तभी झड़पें शुरू हो गई थीं।

कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों पर पत्थर फेंके जाने के बाद परेशानी शुरू हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हिंसा में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

हिंसा के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी कैमरा फुटेज और अन्य वीडियो क्लिप देखकर हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार, यह परेशानी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से शुरू हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद को गिराया जा रहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
Photo: @BJP4India X account
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन
योगी सरकार की सख्ती, 38 बांग्लादेशियों को निकाला गया