उप्र: एसआईआर ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 12.55 करोड़ मतदाताओं के नाम बरकरार

पहले, कुल मतदाता 15.44 करोड़ थे

उप्र: एसआईआर ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 12.55 करोड़ मतदाताओं के नाम बरकरार

Photo: ECI FB Page

लखनऊ/दक्षिण भारत। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास के बाद उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को प्रकाशित की गई, जिसमें पहले सूचीबद्ध 15.44 करोड़ मतदाताओं में से 12.55 करोड़ मतदाताओं को बरकरार रखा गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि शेष 18.70 प्रतिशत यानी लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं को मृत्यु, स्थायी पलायन या एक से अधिक पंजीकरण के कारण ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं किया जा सका।

रिनवा ने कहा कि चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर गिनती करने का अभियान चलाया था, जिसमें मतदाताओं या उनके परिवार के सदस्यों को गणना फॉर्म भरने और उन पर हस्ताक्षर करने थे।

हालांकि यह प्रक्रिया मूल रूप से 11 दिसंबर को खत्म होने वाली थी, लेकिन राज्य ने देखा कि बड़ी संख्या में मतदाताओं, लगभग 2.97 करोड़, के नाम ड्राफ्ट सूची से बाहर हो रहे थे, जिसके बाद उसने 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा। 

नतीजतन, गिनती का काम 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। सीईओ के अनुसार, 27 अक्टूबर, 2025 की मतदाता सूची में 15,44,30,092 मतदाताओं में से 12,55,56,025 मतदाताओं के लिए एन्यूमरेशन फॉर्म मिले, जो कुल मतदाता का 81.30 प्रतिशत है।

रिनवा ने कहा कि शुरू में ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन की तारीख 31 दिसंबर तय की गई थी, लेकिन साथ-साथ चल रहे फील्डवर्क और पोलिंग स्टेशनों को तर्कसंगत बनाने के लिए आयोग के निर्देशों के कारण इसमें देरी हुई।

उन्होंने कहा, 'आयोग ने पहले के 1,500 मतदाताओं के नियम के बजाय अब हर पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या 1,200 तय कर दी है। इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए, पूरे राज्य में लगभग 15,030 नए पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।' उन्होंने बताया कि इस काम के लिए 23 दिसंबर को मंज़ूरी मिली थी और डेटा को सर्वर पर माइग्रेट करने में लगभग एक हफ़्ता लगा।

ड्राफ्ट सूची से 2.89 करोड़ नाम हटाने के बारे में विवरण देते हुए, रिनवा ने कहा कि 46.23 लाख मतदाता (2.99 प्रतिशत) मृत पाए गए, जबकि 2.57 करोड़ मतदाता (14.06 प्रतिशत) या तो स्थायी रूप से दूसरी जगह चले गए या वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान मौजूद नहीं थे। पता चला कि 25.47 लाख (1.65 प्रतिशत) मतदाता एक से ज़्यादा जगहों पर पंजीकृत थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download