सख्त प्रशिक्षण के बाद मिली वर्दी, बीएसएफ के 371 जवान बनेंगे भारत मां के प्रहरी

कांस्टेबलों (जीडी) की पासिंग आउट परेड हुई

सख्त प्रशिक्षण के बाद मिली वर्दी, बीएसएफ के 371 जवान बनेंगे भारत मां के प्रहरी

एसटीसी बीएसएफ के महानिरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने परेड की सलामी ली

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को बैच संख्या 606 और 607 के 371 कांस्टेबलों (जीडी) की पासिंग आउट परेड हुई। इस दौरान शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हुआ। एसटीसी बीएसएफ के महानिरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही, बीएसएफ के कांस्टेबल प्रशिक्षुओं को उनकी उपस्थिति एवं ड्रिल के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी को नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। कांस्टेबलों के परिजन भी इस परेड के साक्षी बने। महानिरीक्षक ने उन्हें बधाई दी।

इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कांस्टेबलों को सम्मानित किया गया। बीआरटी बैच संख्या 606 के भाबेन बोरो को ओवरआल फर्स्ट, केशव शर्मा को ओवरआल सेकंड, विशाल सुचियांग को बेस्ट फ़ायरर, मुकेश मुंडेल को बेस्ट इन इंडुरेन्स, अविजीत मंडल को बेस्ट इन ड्रिल की ट्रॉफी प्रदान की गई।

इसी तरह, बैच संख्या 607 के शंकर जितेंद्र सिंह को ओवरआल फर्स्ट, मनीष देहरू को ओवरआल सेकंड, जंगरे दीपक राजेंद्र को बेस्ट फ़ायरर, लिल्हारे आकाश राधेश्याम को बेस्ट इन इंडुरेन्स और देबब्रत सिंघा को बेस्ट इन ड्रिल ट्रॉफी प्रदान की गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
Photo: @BJP4India X account
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन
योगी सरकार की सख्ती, 38 बांग्लादेशियों को निकाला गया