मादुरो को लगाई हथकड़ी, वेनेजुएला के हालात पर संरा महासचिव ने जताई चिंता

कई देशों ने की निंदा

मादुरो को लगाई हथकड़ी, वेनेजुएला के हालात पर संरा महासचिव ने जताई चिंता

Photo: @realDonaldTrump

संयुक्त राष्ट्र/दक्षिण भारत। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है।

Dakshin Bharat at Google News
उनके प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि महासचिव 'वेनेजुएला में हालिया तनाव बढ़ने से बहुत चिंतित हैं, जो आज देश में संयुक्त राज्य अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के साथ खत्म हुआ है, जिसके क्षेत्र के लिए संभावित चिंताजनक नतीजे हो सकते हैं।'

गुतरेस ने कहा कि वेनेजुएला की स्थिति से अलग ये घटनाएं एक खतरनाक मिसाल कायम करती हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बात से बहुत चिंतित हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों का पालन नहीं किया गया है। 

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे हथकड़ी में नजर आ रहे हैं।

ममदानी ने किया विरोध

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी ने कहा है कि उन्होंने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना द्वारा पकड़े जाने का विरोध दर्ज कराने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधे बात की। उन्होंने एक संप्रभु देश पर एकतरफ़ा हमले को युद्ध का काम बताया है।

मदुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस पर न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में आरोप लगाए गए हैं। उन्हें आरोपों का सामना करने के लिए शहर लाया जा रहा है।
 
वेनेजुएला की स्थिति और मादुरो की गिरफ्तारी के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए, ममदानी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को फोन किया और इस कार्रवाई के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए उनसे सीधे बात की।

ममदानी ने कहा, 'मैंने अपना विरोध दर्ज कराया। मैंने यह साफ़ कर दिया और बात वहीं खत्म हो गई। उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि ट्रंप का इस पर क्या जवाब था।

यह असाधारण अंतरराष्ट्रीय घटना ममदानी के न्यूयॉर्क शहर के मेयर के तौर पर शपथ लेने के ठीक दो दिन बाद हुई है।

ममदानी को उनके प्रशासन के अधिकारियों, जिनमें उनके चीफ ऑफ स्टाफ और पुलिस कमिश्नर शामिल थे, ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना द्वारा पकड़े जाने के बारे में जानकारी दी। साथ ही न्यूयॉर्क सिटी में उन्हें फेडरल कस्टडी में रखने की योजना के बारे में भी बताया। 
 
ममदानी ने कहा कि सत्ता परिवर्तन की खुली कोशिश का असर न्यूयॉर्क के लोगों पर पड़ता है, जिसमें शहर में रहने वाले वेनेजुएला के लोग भी शामिल हैं।

मेयर ने एक बयान में कहा, 'किसी संप्रभु देश पर एकतरफा हमला करना युद्ध का काम है और यह संघीय और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
Photo: @BJP4India X account
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन
योगी सरकार की सख्ती, 38 बांग्लादेशियों को निकाला गया