छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर
दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं
Photo: PixaBay
बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार तड़के सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि जिले के दक्षिणी इलाके के एक जंगल में सुबह करीब 5 बजे गोलीबारी शुरू हो गई, जब छत्तीसगढ़ पुलिस की एक यूनिट, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम, इलाके में माओवादी कैडरों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी।उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है। विस्तृत जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है।
पिछले साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 285 माओवादी मारे गए थे।
इनमें से 257 को बस्तर डिवीजन में, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं, खत्म कर दिया गया; जबकि 27 अन्य को गरियाबंद जिले में मार गिराया गया, जो रायपुर डिवीजन में आता है।
मणिपुर: 2 लोग गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त
पुलिस ने शनिवार को बताया कि मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस के एक बयान के अनुसार, थौडम रंजन सिंह नामक व्यक्ति को उसके घर के पास लीमाखोंग मापल मामंग लीकाई से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से नौ 9एमएम कारतूस ज़ब्त किए गए।
इसमें यह भी बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने करम मणि मीतेई को थोंगजू पार्ट-2, पिचु लैंपक निंगोमबम लीराक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके पास से मैगज़ीन के साथ एक 9एमएम पिस्तौल ज़ब्त की।


