नए साल के पहले ही दिन आई बड़ी खबर, हजारों रुपए का इनामी नक्सली ढेर

टिप मिलने पर सुरक्षाकर्मी उस जगह पहुंचे

नए साल के पहले ही दिन आई बड़ी खबर, हजारों रुपए का इनामी नक्सली ढेर

Photo: PixaBay

पटना/दक्षिण भारत। बिहार के बेगूसराय जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। उस पर 50,000 रुपए का इनाम था।

Dakshin Bharat at Google News
उसकी पहचान प्रतिबंधित सीपीआई-माओवादी की उत्तर-बिहार सेंट्रल जोनल कमेटी के सेक्रेटरी दयानंद मलाकार के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 'मलाकार उर्फ ​​छोटू, जो एक नक्सली था और 14 से ज़्यादा आपराधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी, बुधवार शाम बेगूसराय के तेघरा इलाके में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया।'

बयान में कहा गया है, 'एक टिप मिलने पर सुरक्षाकर्मी उस जगह पहुंचे जहां मलाकार अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था। पुलिसकर्मियों को देखकर मलाकार ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की।'

बताया गया कि सुरक्षाकर्मियों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में नक्सली घायल हो गया और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
मलाकार को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बयान में कहा गया है कि मुठभेड़ में कोई भी सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ। 

पुलिस ने मौके से एक 5.56 एमएम आईएनएसएएस राइफल, एक देसी पिस्तौल, 25 ज़िंदा कारतूस और 15 खाली कारतूस भी बरामद किए। बयान में कहा गया है, 'मलाकार पर 50,000 रुपए का इनाम था। वह उत्तर-बिहार में कई नक्सली अभियानों में शामिल था।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download