मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम कटने से ममता बनर्जी और उनके नेता बहुत परेशान हैं: संबित पात्रा

भाजपा ने अमित शाह को 'धमकी' देने के लिए ममता बनर्जी की आलोचना की

मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम कटने से ममता बनर्जी और उनके नेता बहुत परेशान हैं: संबित पात्रा

Photo: @BJPLive X account

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की, जिन पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि बनर्जी 'तानाशाही' चला रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बांकुरा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत के गृह मंत्री को धमकी दी कि उन्होंने ही उन्हें कोलकाता के उस होटल से बाहर निकलने की 'इजाज़त' दी, जहां वे ठहरे हुए थे।

संबित पात्रा ने कहा, 'देश के गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और किस प्रकार से भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसकी तैयारी चल रही है। कल एक कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी स्पष्टता के साथ बंगाल में भ्रष्टाचार, अन्याय और घुसपैठियों को लेकर हो रही राजनीति पर अपने वक्तव्य को रखा है कि किस प्रकार ममता सरकार वहां फेंसिंग के लिए जमीन नहीं दे रही है। मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम कटने से ममता बनर्जी और उनके नेता बंगाल में बहुत परेशान हैं।'

संबित पात्रा ने कहा, 'इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के समाप्त होने के बाद ममता बनर्जी ने धमकी भरे शब्दों से अमित शाह को संबोधित किया है। ममता बनर्जी ने देश के गृह मंत्री के लिए कहा है कि 'आप तो होटल में छुपकर बैठे हैं, अगर हम चाहते तो आप होटल के बाहर एक कदम भी न रख पाते और आप भाग्यवान हैं कि हमने आपको होटल से बाहर निकलने दिया।'

संबित पात्रा ने कहा, 'आप सभी को याद होगा कि पिछली बार चुनाव से पहले हमारे अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल गए थे, तो उनके काफिले पर किस प्रकार ममता बनर्जी ने घुसपैठियों से हमला करवाया था। बंगाल के अंदर 300 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है। 3,000 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता आज भी बंगाल में अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। जिस प्रकार बंगाल में लोकतंत्र का दमन हुआ है, उसका नतीजा है कि लोग आज भी अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं।'

संबित पात्रा ने कहा, 'घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से कटा है, उन घुसपैठियों को बचाने के लिए ममता बनर्जी अपने ही देश के गृह मंत्री के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करती हैं और उन्हें धमकाती हैं। आप सोचकर देखिए कि बंगाल कहां जा रहा है!'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
Photo: @BJP4India X account
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन
योगी सरकार की सख्ती, 38 बांग्लादेशियों को निकाला गया