तृणकां के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ से प. बंगाल की जनता भयभीत है: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

तृणकां के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ से प. बंगाल की जनता भयभीत है: अमित शाह

Photo: @BJP4India X account

कोलकाता/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की जगह विकास, विरासत और गरीब कल्याण की एक मजबूत सरकार बनाने का बंगाल की जनता का संकल्प दिखाई पड़ता है।

Dakshin Bharat at Google News
अमित शाह ने कहा कि आज 30 दिसंबर का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। आज ही के दिन वर्ष 1943 में बंगाल की भूमि के सुपुत्र, देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का झंडा फहराया था। एक प्रकार से यह हमारी आजादी के संग्राम का एक महत्त्वपूर्ण मुकाम था। दशकों बाद जब हम देखते हैं तो बंगाल के लिए 30 दिसंबर से लेकर अप्रैल तक का समय महत्त्वपूर्ण है।

अमित शाह ने कहा कि तृणकां के 15 साल के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और विशेषकर घुसपैठ से प. बंगाल की जनता भयभीत भी है, आशंकित भी है। हम बंगाल की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं और वादा भी करते हैं कि मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही यहां की विरासत को पुनर्जीवित करेंगे, विकास की गंगा फिर से तेज गति से बहेगी और गरीब कल्याण को प्राथमिकता देंगे।

अमित शाह ने कहा कि 14 वर्षों से भय और भ्रष्टाचार, बंगाल की पहचान बना हुआ है। 15 अप्रैल, 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की हम शुरुआत करेंगे। विवेकानंदजी, बंकिम बाबू, गुरुदेव टैगोर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाने का प्रयास करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हमें बंगाल में 17 प्रतिशत वोट और दो सीटें मिली थीं। साल 2016 के विधानसभा चुनाव में हमें 10 प्रतिशत वोट मिले और तीन सीटें मिली थीं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हमें 41 प्रतिशत वोट मिले और 18 सीटें मिली थीं। साल 2021 के विधानसभा चुनाव में हमें 38 प्रतिशत वोट मिले और 77 सीटें मिली थीं। जिस पार्टी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं, उसे पांच साल के अंतराल में 77 सीटें प्राप्त हुईं।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, जिसकी स्थापना ही बंगाल में हुई, वह पार्टी शून्य पर पहुंच गई, और 34 वर्षों तक राज करने वाला कम्युनिस्ट गठबंधन भी एक भी सीट प्राप्त नहीं कर पाया, और हम प्रमुख विपक्ष बने।

अमित शाह ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 39 प्रतिशत वोट प्राप्त किए और 12 सीटें प्राप्त की थीं। साल 2026 में हम निश्चित रूप से प्रचंड बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने वाले है।

अमित शाह ने कहा कि बंगाल की सीमा से हो रही घुसपैठ सिर्फ बंगाल का मामला नहीं है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। देश की संस्कृति को बचाना है, देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, तो बंगाल की सीमाओं को सील करने वाली सरकार लानी पड़ेगी। यह तृणकां नहीं कर सकती, यह सिर्फ भाजपा कर सकती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर को कुर्क कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय! अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर को कुर्क कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय!
Photo: @dir_ed X account
केरल में 'कमल' निशान की सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना हमारा लक्ष्य: अमित शाह
हमारे पुरखों ने अपनी आस्था और विश्वास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था: प्रधानमंत्री
आपत्तिजनक सामग्री मामले में एक्स ने मानी गलती, कहा- भारतीय कानूनों का पालन करेंगे
पर्यटन में गोवा का जलवा बरकरार, पिछले साल आए इतने पर्यटक
हिलेगी खामेनेई की कुर्सी, रेजा पहलवी ने ईरानी जनता से कर दिया बड़ा आह्वान!
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे: एमके स्टालिन