लाल किले के पास हुए धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई

पुलिस के अधिकारी ताबड़तोड़ छापे मार रहे हैं

लाल किले के पास हुए धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई

Photo: Delhi Police

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लाल किले के पास हुए धमाके में तीन और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में एक शक्तिशाली धमाका हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि कल रात तक इस धमाके में नौ लोगों के मारे जाने और 20 अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई थी।

पुलिस ने बताया कि तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 12 हो गई।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को घातक विस्फोट के संबंध में गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

अमित शाह ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। 

बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और एनआईए के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।

फरीदाबाद में तलाशी अभियान जारी

फरीदाबाद में एक कश्मीरी डॉक्टर के दो किराए के कमरों से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ बरामद होने के एक दिन बाद मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए धमाके की प्रारंभिक जांच में फरीदाबाद में उजागर हुए कथित आतंकी मॉड्यूल से भी संबंध होने का संकेत मिला है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम अल फलाह विश्वविद्यालय में डेरा डाले हुए है, जहां कश्मीरी डॉक्टर पिछले साढ़े तीन साल से रह रहा था। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान