केरल में हुई भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत हो गई

केरल में हुई भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Photo: PixaBay

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल के कई जिलों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
अलप्पुझा जिले में तेज हवा के कारण अर्थुनकल तट के पास नाव पलट जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक पॉल देवासिया है, जो मूल रूप से अर्थुनकल का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति सुबह-सुबह मछली पकड़ने के लिए निकला था। अन्य मछुआरों ने उसे पानी से निकाल लिया था, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोझिकोड, कासरगोड और कन्नूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 24 घंटों के भीतर 115.6 मिमी से 204 मिमी बारिश की संभावना जताई गई है।

वायनाड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम और अलप्पुझा जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां 64.5-115.5 मिमी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह से ही उत्तरी जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे कोझिकोड शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जहां केएसआरटीसी बस स्टेशन के पास कई दुकानों में पानी घुस गया।

मलप्पुरम और कन्नूर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि तटीय इलाकों में तेज़ हवाएं चलीं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय एर्नाकुलम और अलप्पुझा सहित मध्य केरल के जिलों में भी बारिश तेज हो गई।

खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में जाने से सावधान किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download