पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने केपीके में 17 टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया
आतंकवाद को पालने वाला मुल्क उसी की आग में झुलस रहा है
Photo: ISPR
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 17 आतंकवादियों को मारने का दावा किया।
जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) करक शहबाज इलाही ने बताया कि फ्रंटियर कोर (एफसी) और पुलिस ने शुक्रवार को खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया।अधिकारी ने बताया कि टीटीपी, मुल्ला नजीर समूह से जुड़े आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद करक जिले में यह अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल पास पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में 17 आतंकवादी मारे गए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
झड़पों के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मारे गए आतंकवादी कई मामलों में वांछित थे, जिनमें सुरक्षा बलों पर हमले, फिरौती के लिए अपहरण और आतंकवाद के अन्य गंभीर कृत्य शामिल थे।
इस बीच, करक जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाने के लिए जिले के दर्श खेल और आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगा दिया, क्योंकि माना जा रहा था कि कई आतंकवादी भाग गए हैं और उन्होंने आसपास के इलाकों में शरण ले ली है।


