कर्नाटक: भाजपा ने सड़कों की खराब हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

कर्नाटक: भाजपा ने सड़कों की खराब हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

Photo: BJP4Karnataka FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा ने बुधवार को कर्नाटक में सड़कों की खराब हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने गड्ढों की समस्या का मुद्दा उठाते हुए सिद्दरामय्या के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

Dakshin Bharat at Google News
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बेंगलूरु में भाजपा नेताओं ने सड़कों के गड्ढे भरकर प्रदर्शन किया, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में 'रास्ता रोको' प्रदर्शन किए गए। उन्होंने बताया कि लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

बेंगलूरु के येलहंका में विधायक एसआर विश्वनाथ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ। पूर्व विधायकों और नेताओं ने पार्टी के उत्तरी बेंगलूरु क्षेत्र में सड़कों के गड्ढे भरकर प्रदर्शन किया।

राज्य की कांग्रेस सरकार को राज्य में सड़कों की स्थिति, विशेषकर बेंगलूरु में गड्ढों से भरी सड़कों को लेकर विभिन्न वर्गों से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में सड़कों की खराब स्थिति के लिए आलोचना के बाद, मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने अधिकारियों को एक महीने की समय सीमा तय की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी गड्ढे भर दिए जाएं और सड़कें अच्छी स्थिति में हों।

बेंगलूरु में उद्योग जगत के दिग्गजों, जैसे कि इन्फोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ सहित कई प्रमुख लोगों ने हाल में राज्य सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

सड़कों की हालत के खिलाफ आक्रोश तब और बढ़ गया, जब ऑनलाइन ट्रकिंग प्लेटफॉर्म 'ब्लैकबक' ने आवागमन और सड़क बुनियादी ढांचे की समस्याओं का हवाला देते हुए कंपनी को बेंगलूरु के आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर बेलंदूर स्थित अपने वर्तमान स्थान से हटाने का फैसला किया था।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि गड्ढों की समस्या पूरे देश में है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और प्रधानमंत्री आवास तक जाने वाली सड़क भी शामिल है। मीडिया में यह दिखाना कि यह समस्या सिर्फ कर्नाटक में है, सही नहीं है।

बेंगलूरु विकास मंत्री शिवकुमार ने कहा कि इस समस्या का समाधान करना सरकार की ज़िम्मेदारी है और वह इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'हर निगम (बेंगलूरु में 5 निगम) में लगभग एक हज़ार गड्ढों को भरने का काम रोज़ाना चल रहा है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download