नम्मा बेंगलूरु को कदम-दर-कदम बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं: डीके शिवकुमार
उपमुख्यमंत्री ने कहा- 'हमने सुना, हमने किया'
Photo: DKShivakumar.official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि नम्मा बेंगलूरु को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'हमने सुना, हमने किया!'
डीके शिवकुमार ने कहा, 'कुछ हफ़्ते पहले, कुछ बेंगलूरुवासियों ने मुझे कार्मेलरम में गड्ढों के बारे में लिखा और बताया था कि कैसे उन्हें हर दिन स्कूल जाने में मुश्किल हो रही थी।'डीके शिवकुमार ने कहा, 'हमने सुना, हमने किया और आज उन गड्ढों को भर दिया गया है, जिससे इलाके के सभी लोगों के लिए आवागमन आसान हो गया है।'
उन्होंने कहा, 'बारिश रुकने के बाद, हम सड़कों पर डामर बिछाएंगे, ताकि आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके।'
डीके शिवकुमार ने कहा, 'हम लगातार आपकी बात सुन रहे हैं और नम्मा बेंगलूरु को कदम-दर-कदम बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।'
इससे पहले, उपमुख्यमंत्री ने एक और पोस्ट में कहा, 'ग्रेटर बेंगलूरु के लिए बड़ा प्रयास! मैंने सभी जीबीए आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वे कार्यालय समय से पहले अपने अधिकार क्षेत्र का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करें, ताकि ज़मीनी हकीकत को देखा, सुना और उस पर कार्रवाई की जा सके।'
डीके शिवकुमार ने कहा, 'ज़मीनी निरीक्षण हमें स्पष्टता देते हैं, जवाबदेही बढ़ाते हैं और तेज़ व बेहतर फैसला लेने में मदद करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'एक नया निकाय, शासन का एक नया युग, जो प्रतिबद्धता और कार्रवाई से प्रेरित होगा।'


