एफडीआई में कर्नाटक अव्वल: सिद्दरामय्या बोले- 'यह हमारी सरकार की नीतियों के कारण संभव हुआ'
जून तिमाही में 50,107 करोड़ रु. का एफडीआई आकर्षित किया
Photo: @siddaramaiah X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के आंकड़ों का जिक्र करते हुए अपनी सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में नंबर 1 राज्य के रूप में उभरा है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि कर्नाटक ने एफडीआई के तहत 50,107 करोड़ रुपए आकर्षित किए हैं। इस तरह उसने कई वर्षों के बाद महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि कर्नाटक में वैश्विक निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है।सिद्दरामय्या ने कहा कि यह हमारी सरकार की नीतियों के कारण संभव हुआ है, जिसने वास्तव में निवेश-अनुकूल वातावरण बनाया है। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर 'गारंटी सरकार' के नारे को दोहराया है।
इसी तरह, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी एफडीआई आकर्षित करने में राज्य के अव्वल आने को उपलब्धि करार दिया है।
डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक ने जून तिमाही में 50,107 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने में देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो निवेशक-अनुकूल नीतियों और सुधारों के कारण उद्योग और रोजगार सृजन के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में राज्य के उभरने का प्रमाण है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक कुशल शासन और कुशल परियोजनाओं के साथ प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इसे 'कर्नाटक मॉडल 1' बताया है।


