प्रधानमंत्री मोदी भारत में अमेरिकी सामान के आयात पर 75% जवाबी टैरिफ लगाएं: केजरीवाल

दावा किया- अमेरिका से कपास आयात पर शुल्क में छूट से हमारे किसानों को नुकसान

प्रधानमंत्री मोदी भारत में अमेरिकी सामान के आयात पर 75% जवाबी टैरिफ लगाएं: केजरीवाल

Photo: AAPkaArvind FB Page

राजकोट/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे कुछ साहस दिखाएं और अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के जवाब में वहां से आयात पर 75 प्रतिशत टैरिफ लगाएं।

Dakshin Bharat at Google News
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दावा किया कि 31 दिसंबर, 2025 तक अमेरिका से कपास आयात पर 11 प्रतिशत शुल्क में छूट देने के केंद्र के फैसले से भारतीय कपास किसानों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी किसान अमीर और गुजरात के किसान गरीब हो जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने चोरी-छिपे अमेरिका से आने वाली कपास पर 11 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी हटाकर देश के किसानों को गहरे संकट में डाल दिया है। 

उन्होंने कहा कि जून-जुलाई में किसान कर्ज लेकर कपास बोते हैं। बीज, खाद, मज़दूरी पर अपना सबकुछ लगा देते हैं। अक्टूबर-नवंबर में जब फसल तैयार होती है तो उम्मीद रहती है कि मंडी में मेहनत का दाम मिलेगा।

केजरीवाल ने इसे किसानों के विश्वासघात करार दिया है। उन्होंने कहा कि अब अमेरिकी कपास सस्ती होगी और हमारे किसानों की कपास मंडी में औंधे मुंह गिरेगी। टेक्सटाइल कंपनियों ने पहले ही अमेरिका से सस्ती कपास मंगवा ली है। अब हमारे देश का किसान कहां जाए?

केजरीवाल ने कहा कि मंडी में हमारे किसानों की कपास नहीं बिकेगी और वह कर्ज़ तले दबने से आत्महत्या की कगार पर है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि मोदी ने किसानों को बर्बाद करने वाला यह फ़ैसला क्यों लिया?

केजरीवाल ने कहा कि अफ़वाह यह है कि उन्होंने अपने किसी उद्योगपति दोस्त को बचाने के लिए ऐसा किया है और ट्रंप को खुश कर रहे हैं। सच जो भी हो, लेकिन नुकसान सिर्फ़ हिंदुस्तान के किसानों का हो रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब इस वक़्त बहुत बड़ी त्रासदी से गुज़र रहा है। 1900 से ज़्यादा गांव और 3 लाख से ज़्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन इस भयावह स्थिति के बीच पंजाब के लोग पूरे हौसले से एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। 

केजरीवाल ने कहा कि देशभर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की पूरी सरकार, हर मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर दिन-रात राहत कार्य में जुटे हैं। यही भाईचारा और इंसानियत पंजाब की असली ताक़त है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download