'साधना और जिनप्रभावना के साथ अपने जीवन को सार्थक किया आचार्य जयमल ने’

अलसूर संघ में आचार्य जयमल का जन्मोत्सव मनाया

'साधना और जिनप्रभावना के साथ अपने जीवन को सार्थक किया आचार्य जयमल ने’

318वां जन्म महोत्सव सामायिक, तप त्याग और गुणानुवाद के साथ मनाया गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अलसूर के तत्वावधान में एवं साध्वी श्री शशिप्रभाजी के सान्निध्य में आचार्य श्री जयमल जी का 318वां जन्म महोत्सव सामायिक, तप त्याग और गुणानुवाद के साथ मनाया गया। 

Dakshin Bharat at Google News
शहर के मुदलियार संघ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य जयमल जी का गुणगान करते हुए साध्वी निपुणप्रभा जी ने कहा कि आचार्य जयमल ने अपने जीवन को साधना और जिनशासन की प्रभावना के साथ सार्थक किया। युवावस्था में दीक्षा ले कर स्वयं को संयम को सुपुर्द कर दिया। मात्र 3 वर्षों में संपूर्ण बत्तीस आगम कंठस्थ कर अभेद्य कीर्तिान बनाया। गुरु भक्ति में गुरु के देहावसान के बाद करीब 50 वर्ष तक सो कर शयन नही किया।

वृद्धिप्रभा जी ने कहा कि आम व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में भूख, प्यास और नींद के आगे हार जाता है। आचार्य जयमल वो साधक थे जिन्होंने अपने जीवन में तीनों को परास्त का युग प्रधान आचार्य बने। आजीवन उन्होंने ब्रह्मचर्य व्रत पाला और घोर तपस्या कर इस शरीर का सार निकाला। उनका शरीर हमारे जैसा ही था किंतु संकल्प भीष्म जैसा था। 

अलसूर संघ की ओर से आचार्य जयमलजी का परिचय देते हुए संघ मंत्री अभय कुमार बांठिया ने कहा कि आचार्य जयमल जी ने मात्र तीन घंटों में प्रतिक्रमण याद किया और तत्कालीन यति व्यवस्था से जैन समाज को मुक्त कराया। 

श्राविका मंडल के मंगलाचरण से प्रारंभ आयोजन में जेपीपी महिला फाउंडेशन एवं नवकार बहु मंडल ने भक्ति नाटिका और ब्राह्मी बालिका मंडल ने आचार्य जयमल जी के दीक्षा प्रसंग को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया। जैन युवक संघ अलसूर के अध्यक्ष लोकेश तातेड ने गुरु जयमल को भक्ति सुन अर्पित किए। 

इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय जयमल जैन श्रावक संघ के नवमनोनीत अध्यक्ष अरुण गोटावत, कर्नाटक के अध्यक्ष उत्तमचन्द गादिया, जेपीपी महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय महामंत्री अमिता नाहर का संघ की ओर से सम्मान किया गया।

समारोह में चेन्नई, सेलम, इरोड, वेल्लोर, मैसूर, रायचूर , नरनौल, हैदराबाद, बोलारम, सहित बेंगलूरु के अनेक संघ सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष धनपत राज बोहरा ने अतिथियों का स्वागत किया। संघ के मंत्री अभय कुमार बांठिया ने सभा का संचालन किया। 

समारोह में बेंगलूरु महासंघ के अध्यक्ष भीकमचंद सकलेचा, कैलाशचंद बोहरा, रेवंतमल नाहर, नौरतनमल बोकड़िया सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। साध्वी श्री इंदुप्रभा जी ने मंगल पाठ सुनाया। महिला मंडल, जैन युवक संघ, नवकार बहु मंडल ने व्यवस्था में सहयोग दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download