सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली
Photo: CPRBJP FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।
वे देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह राष्ट्रपति भवन में एक संक्षिप्त समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई।लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली।
राधाकृष्णन ने मंगलवार को संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव जीता था।
तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अचानक इस्तीफा देने के बाद यह चुनाव जरूरी हो गया था।
https://twitter.com/PTI_News/status/1966362018610557039
राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में धनखड़ भी इस समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक मौजूदगी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू समारोह में मौजूद थे।


