तमिलनाडु में 15,516 करोड़ रु. के निवेश से 17,613 लोगों को रोजगार मिलेगा: एमके स्टालिन

हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया

तमिलनाडु में 15,516 करोड़ रु. के निवेश से 17,613 लोगों को रोजगार मिलेगा: एमके स्टालिन

Photo: @mkstalin X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को बताया कि राज्य पर भरोसा जताते हुए 10 नई कंपनियां तमिलनाडु के साथ सहयोगात्मक उपक्रमों के लिए आगे आई हैं, जबकि 17 अन्य फर्मों ने अपने उपक्रमों का विस्तार करने का फैसला किया है।

Dakshin Bharat at Google News
जर्मनी और ब्रिटेन से यहां पहुंचने पर हवाईअड्डे पर राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल उनकी यात्रा को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने राज्य के लिए भारी निवेश सुनिश्चित किया है।

यहां पहुंचते ही उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'जर्मनी और ब्रिटेन की मेरी एक सप्ताह की यात्रा संतोषजनक रही और यह एक सफल यात्रा रही, जिससे 15,516 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित हुआ। इससे 17,613 लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल 33 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए। मेरी विदेश यात्रा बहुत सफल रही।'

स्टालिन ने कहा कि जीवंत औद्योगिक माहौल ने 17 कंपनियों को तमिलनाडु में विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया है और उन्होंने अन्य राज्यों में जाने के बजाय वहां जाने का फैसला लिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download