हमने भारत और रूस को चीन के हाथों गंवा दिया: ट्रंप
शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप की टिप्पणी
By News Desk
On
Photo: @realDonaldTrump
वाशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे, सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है जब नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंध पिछले दो दशकों में संभवतः सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रंप की नवीनतम पोस्ट ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिन पहले ही चीनी शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई गर्मजोशी ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया था।अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर कहा, 'ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे, सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य एक साथ लंबा और समृद्ध हो!'
ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंधों में गिरावट आई है। टैरिफ में भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।
Tags: trump foreign policy shanghai cooperation organisation international diplomacy us india relations modi xi putin global power dynamics us russia tensions china russia india trump on india india china russia alliance india us trade war geopolitical shift india russia oil trade trump truth social us china rivalry
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 11:42:03
Photo: @ECISVEEP X account


