तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में लोग द्रमुक को एंबुलेंस में भेज देंगे: पलानीस्वामी

पलानीस्वामी ने किया पलटवार ...

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में लोग द्रमुक को एंबुलेंस में भेज देंगे: पलानीस्वामी

Photo: EPSTamilnadu FB Page

कल्लाकुरिची/दक्षिण भारत। अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की जनता के लिए ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी कि वह द्रमुक को एंबुलेंस में भेज देगी और आखिरकार राज्य से उसका शासन खत्म हो जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा 8 सितंबर को अन्नाद्रमुक पर निशाना साधते हुए 'आईसीयू में भर्ती' संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि पार्टी को कभी भी एंबुलेंस में नहीं ले जाया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने 8 सितंबर की शाम को अन्नाद्रमुक का झंडा फहराने और कल्याणकारी सहायता वितरित करने के बाद थिरुकोविलुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'अगले साल के विधानसभा चुनावों में लोग द्रमुक को एम्बुलेंस में भेज देंगे और राज्य से उसका शासन खत्म हो जाएगा।'

बता दें कि उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सोमवार को अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी पर निशाना साधा और कहा कि मुख्य विपक्षी दल जल्द ही 'आईसीयू' में होगा, जिससे साल 2026 के विधानसभा चुनाव में हार का संकेत मिलता है।

सैदापेट में एक सरकारी अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए उदयनिधि ने आरोप लगाया था कि कुछ दिन पहले पलानीस्वामी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक एंबुलेंस को सभा स्थल (वेल्लोर में) से गुजरने की अनुमति नहीं देने की कोशिश की थी और लोगों ने इस तरह के आचरण का कड़ा विरोध किया था।

उपमुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अन्नाद्रमुक के इस आरोप की पृष्ठभूमि में आई है कि द्रमुक शासन के दौरान पलानीस्वामी द्वारा संबोधित पार्टी की सार्वजनिक बैठकों को 'बाधित' करने के लिए जानबूझकर एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download