उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी सांसद मॉक पोल में हिस्सा लेंगे
खरगे रात्रिभोज देंगे
Photo: @kharge X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। विपक्षी सांसदों को सोमवार को 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। उसी शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उनके लिए रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इंडि ब्लॉक के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पर ब्रीफिंग के बाद सोमवार को अपराह्न करीब 2.30 बजे संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में 'मॉक पोल' कराया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे संसद भवन में विपक्षी सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
9 सितंबर को सत्तारूढ़ राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला होगा।
इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन जहां तमिलनाडु से हैं, वहीं रेड्डी का ताललुक तेलंगाना से है। विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव को एक वैचारिक लड़ाई बताया है, जबकि संख्याबल सत्तारूढ़ राजग के पक्ष में है।
राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी, जो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं, ने कहा है कि मतदान मंगलवार को संसद भवन के वसुधा स्थित कमरा संख्या एफ-101 में होगा।
मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी निर्वाचक मंडल में शामिल होने के पात्र हैं और इसलिए, चुनाव में भाग लेने के हकदार हैं।
राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'संसद भवन में मतदान की व्यवस्था उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी द्वारा की जा रही है।'
इसमें कहा गया है, ‘मतगणना उसी दिन शाम छह बजे शुरू होगी और उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।’
राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, जबकि रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं।


