एक व्यक्ति से 31.7 लाख रु. लूटने के आरोप में बेंगलूरु से 8 लोग गिरफ्तार

आरोपियों को उपरपेट पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र से पकड़ा गया

एक व्यक्ति से 31.7 लाख रु. लूटने के आरोप में बेंगलूरु से 8 लोग गिरफ्तार

सूचना मिली थी कि गिरोह बेंगलूरु भाग गया

ठाणे/दक्षिण भारत। नवी मुंबई पुलिस ने डकैती और अपहरण के एक मामले में बेंगलूरु से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से 31.7 लाख रुपए लूट लिए थे।

Dakshin Bharat at Google News
वरिष्ठ निरीक्षक देवीदास कटले ने बताया कि आरोपियों को 31 मई को नवी मुंबई के जुईनगर इलाके में हुए अपराध के 36 घंटे के भीतर 2 जून को बेंगलूरु के उपरपेट पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित दूसरों के लिए एटीएम में नकदी जमा करने का व्यवसाय करता था और गिरोह ने 31 मई की सुबह जुईनगर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम पर उसे निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, पीड़ित को मुक्का मारा, गाली-गलौज की और उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को कथित तौर पर धमकाया और 31.73 लाख रुपए की नकदी छीन ली तथा उसे पाम बीच रोड पर छोड़ दिया।
 
उन्होंने कहा, 'हमारी जांच टीम ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार की पहचान कर ली है। ड्राइवर से पूछताछ करने पर हमें पता चला कि आरोपियों ने कथित तौर पर खुद को केरल साइबर पुलिस का पुलिस अधिकारी बताया था और लूटपाट करने के बाद सानपाड़ा पुल से कार ली और उसे वहीं छोड़ दिया था।'

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह बेंगलूरु भाग गया है और एक टीम वहां भेजी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी केरल और तमिलनाडु के मूल निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 30.4 लाख रुपए मूल्य का सामान बरामद किया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(2) (डकैती), 138 (अपहरण), 204 (लोक सेवक होने का ढोंग करना) और 61 (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'