वायुसेना के कमांड अस्पताल में नए परिसर की आधारशिला रखी गई

सीएचएएफबी का मौजूदा स्ट्रक्चर 157 साल पुराना है

वायुसेना के कमांड अस्पताल में नए परिसर की आधारशिला रखी गई

यहां लगभग 3 लाख मरीजों की ओपीडी है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वायुसेना के कमांड अस्पताल में मंगलवार को एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल नागेश कपूर की मौजूदगी में नए बहुमंजिला अस्पताल परिसर की आधारशिला रखी गई और भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर वायुसेना मुख्यालय से महानिदेशक चिकित्सा सेवाएं (वायु) एयर मार्शल संदीप थरेजा भी मौजूद थे।

Dakshin Bharat at Google News
बताया गया कि सीएचएएफबी का मौजूदा स्ट्रक्चर 157 साल पुराना है। यहां लगभग 3 लाख मरीजों की ओपीडी है, जिसमें सालाना 21,000 मरीज भर्ती होते हैं। बढ़ते कार्यभार के साथ ही स्वास्थ्य सेवा टेक्नोलॉजी में तेज प्रगति को शामिल करने और भविष्य में विस्तार की पर्याप्त गुंजाइश के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचे की जरूरत है।

प्रोजेक्ट पूरा होने पर यह 800 बिस्तरों वाली अत्याधुनिक सुविधा होगी। इसमें 16 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, आधुनिक आईसीयू, उन्नत इमेजिंग सहित उच्च स्तरीय डायग्नोस्टिक सेवाएं और न्यूमेटिक सिस्टम के साथ प्रयोगशाला सुविधाएं होंगी। स्मार्ट भवन प्रबंधन प्रणाली और ऑप्स रूम कुशल प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, ऊर्जा खपत, बुनियादी ढांचे के प्रभावी प्रबंधन और स्मार्ट जलवायु नियंत्रण की निगरानी के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

अस्पताल के शानदार डिजाइन घटक, जैसे निचली मंजिलों पर ओपीडी, विशाल लिफ्ट और एस्केलेटर, दिव्यांगों सहित रोगियों के लिए सुविधाजनक पहुंच उपलब्ध कराएंगे। डिजिटलीकरण और एकीकृत अस्पताल सूचना प्रणाली से मरीजों के इंतजार का समय कम हो जाएगा।

राष्ट्रीय हरित भवन मानकों के अनुरूप, यह सुविधा गृह 3-स्टार मानदंडों का पालन करेगी, जिसमें वर्षा जल संचयन प्रणाली, एक मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा उत्पादन और उच्च क्षमता वाला अपशिष्ट उपचार संयंत्र शामिल होगा, जो टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान देगा।

सेवारत कार्मिकों और सेवानिवृत्त सैनिकों सहित सशस्त्र बलों के परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने में काफी सहायता के अलावा, नया अस्पताल परिसर सशस्त्र बलों के भीतर चिकित्सा प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में भी काम करेगा। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक शानदार प्रतीक होगा, जो पूरी तरह से स्वदेशी विशेषज्ञता के साथ डिजाइन, योजनाबद्ध और निर्मित होगा।

एओसी-इन-सी का स्वागत सीएचएएफ के कमांडेंट एयर वाइस मार्शल कौशिक चटर्जी ने किया। इस अवसर पर एचक्यूटीसी के वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी एयर मार्शल तेजबीर सिंह, वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी एयर वाइस मार्शल पीसीपी आनंद, वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी प्रशासन और एयर वाइस मार्शल रेणुका कुंटे, प्रशिक्षण कमान से प्रधान चिकित्सा अधिकारी तथा अस्पताल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download