इस तारीख तक हो जाएगा नक्सलवाद का खात्मा! अमित शाह ने पुलिस बलों की भूमिका पर कहा ...

शाह ने सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया

इस तारीख तक हो जाएगा नक्सलवाद का खात्मा! अमित शाह ने पुलिस बलों की भूमिका पर कहा ...

Photo: amitshahofficial FB Page

नीमच/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तथा सीआरपीएफ इसमें प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

Dakshin Bharat at Google News
वे मध्य प्रदेश के नीमच जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 86वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुसार, 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद का खतरा समाप्त हो जाएगा और सीएपीएफ तथा सीआरपीएफ, विशेषकर इसकी कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) इकाई इसमें प्रमुख भूमिका निभाएगी।'

इससे पहले, शाह ने यहां सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण किया। औपचारिक परेड में भाग लेने से पहले शाह ने सीआरपीएफ के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है। सीआरपीएफ दिवस हर वर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि साल 1950 में इसी दिन तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को ध्वज प्रदान किया था।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस वर्ष विस्तारित समारोह के हिस्से के रूप में परेड 17 अप्रैल को आयोजित की गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download