डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर ठगने वाले गिरोहों के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने मारे छापे

4 लोग गिरफ्तार

डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर ठगने वाले गिरोहों के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने मारे छापे

Photo: CBI

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए ठगी करने वाले गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 12 स्थानों पर तलाशी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
इसे 'ऑपरेशन चक्र-वी' करार देते हुए कहा कि सीबीआई ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर दर्ज डिजिटल गिरफ्तारी के एक मामले के संबंध में छापेमारी की, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और मुंबई से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आरोप है कि गिरफ्तार आरोपियों ने 42 किस्तों में कुल 7.67 करोड़ रुपए की उगाही की। अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधियों ने विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों के रूप में पीड़ितों को तीन महीने से अधिक समय तक डिजिटल रूप से हिरासत में रखा था।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'सीबीआई डिजिटल गिरफ्तारी मामलों की जांच में बहुआयामी दृष्टिकोण अपना रही है, जिसमें ऐसे अपराधों के पीछे के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।'

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने हाल के महीनों में डिजिटल गिरफ्तारियों के कई मामले दर्ज किए हैं। एजेंसी ने राजस्थान मामले को अपने हाथ में लेने के बाद व्यापक डेटा विश्लेषण और प्रोफाइलिंग सहित गहन जांच की।

प्रवक्ता ने कहा, 'सीबीआई ने अपराधियों की पहचान करने के लिए उन्नत जांच तकनीकों का इस्तेमाल किया। जांच के दौरान प्राप्त सुरागों के आधार पर, सीबीआई ने हाल में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और संभल, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, मुंबई और जयपुर में 12 स्थानों पर व्यापक तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप इस अत्यधिक संगठित अपराध सिंडिकेट में शामिल चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई।'
    
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने तलाशी के दौरान बैंक खाते का विवरण, डेबिट कार्ड, चेकबुक, जमा पर्चियां और डिजिटल उपकरण/साक्ष्य जब्त किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download