अन्नाद्रमुक, भाजपा और साथी दल मिलकर लड़ेंगे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: अमित शाह
शाह ने चेन्नई में में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की

photo: @BJP4India X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज अन्नाद्रमुक और भाजपा के नेताओं ने मिलकर तय किया है कि आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक, भाजपा और साथी दल मिलकर लड़ेंगे।
शाह ने कहा कि एक प्रकार से अन्नाद्रमुक साल 1998 से राजग गठबंधन का हिस्सा है और लंबे समय तक मोदी और जयललिता ने साथ मिलकर राष्ट्रीय राजनीति में काम किया। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने वाला है, उसमें राजग फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर इसकी सरकार बनेगी।शाह ने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक पार्टी सनातन धर्म, मुक्त भाषा नीति और कई ऐसे मुद्दे उठा रही है। उसका एकमात्र उद्देश्य मूल मुद्दों से ध्यान हटाना है। आने वाले चुनाव में द्रमुक सरकार के घनघोर भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दों पर तमिलनाडु की जनता वोट करने जा रही है।
शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राजग आगामी चुनावों में एक और शानदार जीत हासिल करेगा, जिससे तमिलनाडु में एक बार फिर राजग की सरकार बनेगी। द्रमुक सरकार को तमिलनाडु की जनता को 39,000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले, रेत खनन घोटाले, ऊर्जा घोटाले, परिवहन घोटाले, मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले के बारे में जवाब देने की जरूरत है।