एमके स्टालिन ने 100 गुलाबी ऑटो लॉन्च किए, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की घोषणा की

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ समारोह

एमके स्टालिन ने 100 गुलाबी ऑटो लॉन्च किए, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की घोषणा की

Photo: @mkstalin X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में राज्य के सामाजिक कल्याण और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महिला लाभार्थियों को 100 गुलाबी ऑटो भेंट किए।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने घोषणा की कि कांचीपुरम, इरोड, धर्मपुरी, शिवगंगा, थेनी, कुड्डालोर, नागापट्टिनम, रानीपेट और करूर जिलों में 72 करोड़ रुपए की लागत से नए कामकाजी महिला छात्रावास (थोझियार विदुथी) बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 700 बिस्तरों वाले छात्रावासों में बायोमेट्रिक प्रवेश, वाई-फाई सुविधा, शुद्ध पेयजल और 24 घंटे सुरक्षा सहित कई सुविधाएं होंगी।

उन्होंने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से शहरी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को 50 इलेक्ट्रिक ऑटो सौंपे। बाद में उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की।

इसके अलावा, स्टालिन ने राज्यभर में 34,073 स्वयं सहायता समूहों की 4,42,949 महिला सदस्यों के लिए 3,190.10 करोड़ रुप की ऋण लिंकेज योजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों की 46,592 महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को 366.26 करोड़ रुपए के बैंक ऋण प्रदान किए।
    
उन्होंने मदर टेरेसा महिला विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति यशोदा षणमुगसुंदरम को साल 2025 के लिए अवैयार पुरस्कार प्रदान किया, तथा कन्याकुमारी जिला कलेक्टर अझुघु मीना और कांचीपुरम जिला कलेक्टर कलईसेलवी मोहन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य बालिका संरक्षण दिवस पुरस्कार प्रदान किए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन