नशाखोरी के गुलाम न बनें, रचनात्मक आदतें अपनाएं: केएस लता कुमारी

'शराब के दुष्प्रभाव' विषय पर संगोष्ठी हुई

नशाखोरी के गुलाम न बनें, रचनात्मक आदतें अपनाएं: केएस लता कुमारी

'विद्यार्थियों को अपने तन और मन पर नियंत्रण रखना चाहिए'

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु शहरी जिला पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस लता कुमारी ने युवाओं से सामाजिक बुराइयों और व्यसनों के आगे झुकने के बजाय रचनात्मक आदतें अपनाने का आह्वान किया।

Dakshin Bharat at Google News
वे बेंगलूरु सिटी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय महाविद्यालय परिसर में स्थित ज्ञानज्योति हॉल में 'शराब और नशीली दवाइयों की लत के दुष्प्रभाव' विषय पर एक संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने तन और मन पर नियंत्रण रखना चाहिए तथा शराब और नशीली दवाइयों से दूर रहना चाहिए, जो बड़ी सामाजिक बुराइयों में से एक हैं।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को नशे से दूर रहने का दृढ़ निश्चय करना चाहिए। शराब का सेवन कभी न करें, चाहे उसके पीछे मकसद मनोरंजन ही क्यों न हो। हर व्यक्ति को व्यसनों, जैसे धूम्रपान, शराब और नशीले पदार्थों को 'नहीं' कहने के शक्तिशाली हथियार का प्रयोग करना चाहिए।

केएस लता कुमारी ने कहा कि युवाओं की जागरूकता से ही हम व्यसन मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। 'जागरूकता' और 'जानकारी' नशामुक्त समाज के निर्माण में सहायक होती हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति लिंगराज गांधी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। शैक्षिक संस्थानों को पाठ्यक्रम और पाठ्येतर गतिविधियों के अलावा जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए छात्रों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से जागरूक समाज के निर्माण के लिए 'परिवर्तन के दूत' बनने का आह्वान किया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मनोचिकित्सक डाॅ. चेतन कुमार केएस ने कहा कि नशे से छुटकारा पाने के लिए टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन 14416 भी संचालित की जा रही है, जहां व्यक्तिगत परामर्श के लिए संपर्क किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम से पहले 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर नारे लिखीं तख्तियां लेकर ज्ञानज्योति हॉल के सामने से स्वतंत्रता पार्क, कालिदास मार्ग, रामचंद्र रोड होते हुए जागरूकता मार्च निकाला।

धारणी सांस्कृतिक समूह ने नुक्कड़ नाटक और जागरूकता गीत प्रस्तुत किए। तुमकूरु से कलाकार परमेश गुब्बी ने स्पीड पेंटिंग के जरिए युवाओं को विशेष संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नदीम अहमद, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की उपनिदेशक पल्लवी होन्नापुरा, सहायक निदेशक सौम्या एन, स्टाफ सदस्य पुप्पा आर मदिवाला, मुनिरत्नम्मा और कई विद्यार्थी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download