बसपा के सभी पदों से हटाए जाने के बाद क्या बोले आकाश आनंद?

उन्होंने फेसबुक पेज पर कहा, 'मैं ...मायावती का कैडर हूं'

बसपा के सभी पदों से हटाए जाने के बाद क्या बोले आकाश आनंद?

Photo: AnandAkash4495 FB Page

लखनऊ/दक्षिण भारत। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सभी पदों से हटाए जाने के एक दिन बाद आकाश आनंद ने सोमवार को कहा कि वे पार्टी प्रमुख मायावती के हर फैसले का सम्मान करते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, 'मैं ... बहन कु. मायावती का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी न भूलने वाले सबक सीखे हैं। ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं।'

उन्होंने कहा, '..बहनजी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है। मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं, उस फैसले के साथ खड़ा हूं। ... बहन कु. मायावती द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है।'

आकाश आनंद ने कहा, 'ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं। बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।'

उन्होंने कहा, 'कुछ विरोधी दल के लोग यह सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है।'

आकाश आनंद ने कहा, 'यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download