बेंगलूरु: आत्म-मूल्यांकन विषय पर जेबीएन वी प्रेन्युर्स की बैठक हुई
रिंकू भंसाली ने ’स्वयं’ विषय पर व्यक्तिगत विश्लेषण प्रस्तुत किया
By News Desk
On

आत्म-मूल्यांकन और विकास के लिए मूल्यवान रणनीतियाँ प्रदान कीं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीताे पगारिया जेबीएन वी प्रेन्युर्स ने चामराजपेट स्थित जीताे कार्यालय में एक व्यावसायिक बैठक का आयाेजन किया, जिससे अतिथि वक्ता रिंकू भंसाली ने ’स्वयं’ विषय पर व्यक्तिगत विश्लेषण प्रस्तुत किया।
उन्हाेंने आत्म-मूल्यांकन और विकास के लिए मूल्यवान रणनीतियाँ प्रदान कीं। उपस्थित लाेगाें काे अपनी ताकताें का लाभ उठाने, कमजाेरियाें की पहचान करने, अवसराें का उपयाेग करने और खतराें का प्रबंधन करने के बारे में समझाया।इस आत्म-जागरूकता सत्र में नेटवर्किंग सीखने और व्यावसायिक उपलब्धियाें पाने का अवसर मिला। बैठक का नेतृत्व रेफरल हेड नीलम शांड, रेफरल लीड लताशा भंडारी, रेफरल मंत्री ज्याेति काेचेट्टा ने किया। रिंकू भंसाली का सम्मान किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
21 Mar 2025 16:20:44
Photo: amitshahofficial FB Page