संबित पात्रा ने मणिपुर के राज्यपाल से मुलाकात की
बैठक का परिणाम अभी तक ज्ञात नहीं है

Photo: sambitswaraj FB Page
इंफाल/दक्षिण भारत। मणिपुर में राजनीतिक संकट के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा ने बुधवार सुबह यहां राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कुछ समय तक विचार-विमर्श किया, लेकिन बैठक का परिणाम अभी तक ज्ञात नहीं है।भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी पात्रा बाद में एक होटल के लिए रवाना हो गए, जहां उनके पार्टी विधायकों से मुलाकात करने की संभावना है।
हिंसा प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्री पद से नौ फरवरी को एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद पैदा हुए नेतृत्व संकट के बीच पात्रा के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन में भल्ला से मुलाकात की थी।
इस बीच, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अब तक किसी के द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किए जाने के कारण भाजपा शासित मणिपुर संवैधानिक संकट की ओर बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि स्थिति ऐसी ही रही तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है।
अनुच्छेद 174 में कहा गया है कि राज्यपाल समय-समय पर राज्य विधानमंडल के सदन या प्रत्येक सदन को ऐसे समय और स्थान पर अधिवेशन के लिए बुलाएंगे, जिसे वे ठीक समझें, किन्तु एक सत्र में इसकी अंतिम बैठक और अगले सत्र में इसकी पहली बैठक के लिए नियत तिथि के बीच छह महीने का अंतर नहीं होगा।