अमेरिका से निकाले गए 33 लोग अमृतसर से अहमदाबाद पहुंचे
एक विमान अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरा

Photo: PixaBay
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। अवैध आव्रजन के कारण अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीयों में गुजरात के 33 लोगों को लेकर एक विमान गुरुवार सुबह अमृतसर से अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (जी) आरडी ओझा ने बताया कि उनके आगमन के तुरंत बाद कुछ बच्चों और महिलाओं सहित 33 प्रवासियों को पुलिस वाहनों में गुजरात में उनके मूल स्थानों पर पहुंचा दिया गया।ओझा ने हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, बच्चों और महिलाओं सहित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर एक विमान सुबह अमृतसर से हवाईअड्डे पर उतरा। वे उन लोगों में से थे, जिन्हें अमेरिका से वापस भेजा गया था। हमने उन्हें उनके संबंधित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हवाईअड्डे पर पुलिस वाहन तैनात किए थे।'
जब मीडियाकर्मियों ने निर्वासित प्रवासियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया और पुलिस वाहनों में सवार होकर अपने मूल स्थानों के लिए रवाना हो गए।
सूत्रों ने बताया कि उनमें से अधिकतर मेहसाणा, गांधीनगर, पाटन, वडोदरा और खेड़ा जिलों से हैं।
गुजरात के 33 लोगों सहित 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर में उतरा था।
गुजरात से आए इन अवैध प्रवासियों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि वे नहीं जानते कि उनके परिजन विदेशी धरती पर कैसे पहुंचे।