'लीग ऑफ लेडी लेजेंड्स' बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी

जीताे साउथ लेडीज विंग एक फरवरी को आयोजित करेगी टूर्नामेंट

'लीग ऑफ लेडी लेजेंड्स' बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी

संयाेजिका साक्षी नाहर ने नियम और शर्ताें की जानकारी दी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के जीताे साउथ लेडीज विंग ने लीग ऑफ लेडी लेजेंड्स, बाॅक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियाें की नीलामी का आयाेजन जीताे कार्यालय में किया गया। लेडीज विंग की चेयरपर्सन बबीता रायसाेनी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह नीलामी कार्यक्रम नहीं, अपितु महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम है।

Dakshin Bharat at Google News
संयाेजिका साक्षी नाहर ने नियम और शर्ताें काे समझाते हुए सभी काे शुभकामनाएं दी। नीलामी कार्यक्रम में 8 टीमाें ने हिस्सा लिया। ट्रैवर्जी टाइटन्स टीम की कप्तान अंगिका बाफना ने, जस्ट रैपरर्स टीम की कप्तान निधि पालरेचा, सिंबायाेसिस स्ट्राइकर टीम की कप्तान अर्पिता लाधानी, मनाेरंजन स्टार्स टीम की कप्तान नीलम शांड, मैक्स राइडर्स टीम की कप्तान जयश्री बागरेचा, कल्टिवेटेड कराटस टीम की लीडर सुप्रिया सम्पत, सव्वी वारियर्स की कप्तान सविता पाेरवाल और चाेकडी टीम की संयुक्त नेतृत्व स्वेता लुनिया, मीनाक्षी बेगवानी, मनीषा बेगवानी और उत्साह छिंडालिया ने किया।

कार्यक्रम का संचालन अवधी चाैहान और तक्ष नाहर ने किया तथा प्रत्येक खिलाड़ी पर उत्साह के साथ बाेली लगाई गई। सह-संयाेजिका साे ना सिसाेदिया ने धन्यवाद दिया। यह बहुप्रतीक्षित बाॅक्स क्रिकेट टूर्नामेंट 1 फरवरी काे जीटी माॅल में आयाेजित किया जाएगा। नीलामी में मुख्य सचिव निधि पालरेचा, काेषाध्यक्ष संगीता पारख, समिति सदस्य राशि जैन, प्रिया गांधी, संगीता सियाल, अस्मिता चाैहान, अंगीका बाफना, निशा काेठारी और वनिता बचावत ने भाग लिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download